सैनी जाति राजनीति में इतनी पिछड़ी हुई क्यों है ? 

सैनी जाति राजनीति में इतनी पिछड़ी हुई क्यों है : सैनी जाति राजनीति में बहुत ज्यादा पिछड़ी हुई है क्योंकि इस जाति को राजनीति में उतना हक नहीं मिल पाता जितना इस जाति का है , इसका सबसे बड़ा कारण यह है बताया जाता है कि इस जाति के लोगों में एकता नहीं होती इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी इस जाति के नेता को टिकट देकर जोखिम नहीं उठाती । सैनी जाति के लोगों को राजनीति का इतना ज्ञान नहीं होता वह राजनीतिक पार्टियों के मुद्दे और उनके राजनीतिक संयंत्र को नहीं समझ पाते । इसलिए सैनी जाति के लोग वक्त वक्त पर किसी भी पार्टी को वोट देकर अपना वोट बेकार करते हैं उन्हें इन राजनीतिक पार्टियों से लाभ लेना नहीं आता और ना ही कोई राजनीतिक पार्टी उन्हें उनका हक देना चाहती । 

सैनी जाति का राजनीति में पिछड़ा होने का सबसे बड़ा कारण यह है भी है कि सैनी जाति के नेता चुनाव से पहले या चुनाव हारने के बाद सैनी समाज की बात करते हैं पर जब वह जीत जाते हैं तो सैनी समाज को भूल जाते हैं और अपनी राजनीतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए ही कार्य करते हैं , बताया जाता है कि सैनी जाति के नेता अपनी पार्टी को लेकर बहुत ईमानदार होते हैं वह अपने समाज को भी लाभ नहीं पहुंचते और ना ही समाज के मुद्दे उसे राजनीतिक पार्टी की हाई कमान तक पहुंचते । 

भारत के कई प्रदेश में ऐसा भी कई बार हो चुका है कि सैनी जाति का एक भी विधायक नहीं बना , उसका सबसे बड़ा कारण यही था कि सैनी जाति के लोग अपने नेता से बहुत ज्यादा नाराज थे वह जानते थे कि चुनाव से पहले यह नेता समाज की बात करेगा और बाद में राजनीतिक पार्टियों के वफादार सिपाही बन जाएगा जो कि सिर्फ राजनीतिक पार्टी का ही लाभ करेगा और समाज को भूल जाएगा ।  उदाहरण के तौर पर हम हरियाणा के विधानसभा चुनाव 2019 को देख सकते हैं , जिसमें एक भी सैनी विधायक चुनाव नहीं जीत पाया इसका सबसे बड़ा कारण यही था कि सैनी जाति के लोग अपने नेता को जितना ही नहीं चाहते थे । 

आने वाले वक्त में यह देखना दिलचस्प होगा कि सैनी जाति के लोग अपने समाज में एकता और भाईचारा बन पाएंगे या नहीं, क्या सैनी जाति के नेता सुधरेंगे और अपने समाज के लिए एक कार्य करेंगे । 

Copyright © 2023 - 2028 Saini Caste®. All rights reserved.